Featured
- Get link
- X
- Other Apps
All commandos or unki full intro. ( information).
♟ Black Cat Commandos
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG - National Security Guard) देश के किसी भी हिस्से में आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए एक विशेषज्ञ बल है. यह विश्व स्तरीय "शून्य त्रुटि बल" है. अर्थात यह अपनी गतिविधियों में गलतियाँ नहीं करता है. NSG का गठन; केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, भारतीय सेना और राज्य पुलिस बलों के अधिकारियों / कर्मियों की मदद से किया जाता है.
NSG, अपने प्रशिक्षण और परिचालन उपलब्धियों और समर्पण के एक कारण खतरनाक बल (Formidable Force) बन गया है. NSG के जवानों को काले कपड़े पहनने के कारण ‘ब्लैक कैट’ भी कहा जाता है जो कि ‘ब्लैक पैंथर’ जैसी चपलता को दर्शाने के लिए सटीक है.
NSG का मोटो "सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा" है. यही कारण है कि यह बल "नेवर गिव अप" के उद्देश्य से ऑपरेशन को पूरा करता है. यह कहने में गर्व महसूस होता है कि जब भी, जहाँ भी एनएसजी को कोई काम सौंपा जाता है तो यह फ़ोर्स अपनी सटीकता और साहस के साथ अपने काम को अंजाम देता है.
✍
▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬
Indian_Para_Commandos
▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬
COBRA Commandos - The King of #Jungle
कोबरा 'कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन' का शॉर्टफॉर्म है।
CRPF की यह स्पेशल फोर्स गुर्रिला वॉर टैक्टिक्स और जंगल वॉरफेयर में स्पेशलाइज्ड रहती है।
इसका गठन सितंबर 2008 में नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए किया गया। मिजोरम, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इसने ऐसे-ऐसे मुश्किल ऑपरेशन्स को अंजाम दिया, जिनसे नक्सलवादियों की जड़ें हिल गईं।
कोबरा देश के सबसे अनुभवी और सफल लॉ एन्फोर्समेंट यूनिट्स में नंबर 1 है।
कई साल पहले कोबरा ने सारंडा (झारखंड) के घने जंगलों में 11 दिन तक बिना किसी मदद के एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
कोबरा 23 किलो वजन के साथ 11 रातों तक गहन जंगल से गुजरने में समर्थ हैं।
✍
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬
Indian_Para_Commandos
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬
Ghatak Force 🔥
घातक प्लाटून या घातक कमांडो के नाम से आतंकी यूं ही नहीं थर्राते हैं। वे मौत बन खामोशी से दुश्मन के इलाके में घुसते हैं और फिर अचानक धमाकों से दुश्मन को दहला कर उसका काम तमाम कर देते हैं । वे स्पेशल ऑपरेशन्स करने के लिए तैयार किए जाते हैं। 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक में उनका बहुत बड़ा योगदान था। ये कोई और नहीं बल्कि भारत के सबसे खतरनाक कमांडो फोर्सेज में से एक ‘घातक कमांडो’ हैं।
घातक कमांडो मुख्य रूप से एक ‘Shock Troop‘ यानी दुश्मन को चौंका देने वाली टुकड़ी की तरह काम करती है। इसके जवान बटालियन की सबसे अगली पंक्ति में तैनात रहते हैं। घातक प्लाटून में अमूमन 20 जवान होते हैं।
घातक कमांडो मुख्य रूप से दुश्मन के इलाकों में जाकर उनके बंकर्स, आर्टिलरी बेस, आयुध भंडार, एयरफील्ड जैसे ठिकानों पर हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दुश्मन की कमर तोड़ देते हैं। हर घातक कमांडो पैराग्लाइडिंग, तरह-तरह के हथियार चलाना, छद्म युद्ध, आमने-सामने की लड़ाई में पूरी तरह निपुण होता है।
✍
▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬
IndiaDefenceClub
▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬
GARUD Commando Force
गरुड़ कमांडोज की ट्रेनिंग नेवी के मार्कोस और आर्मी के पैरा कमांडोज की तर्ज पर ही होती है। गरुड़ कमांडो को लगभग ढाई साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद तैयार किया जाता है। कमांडो ट्रेनिंग में इन्हें उफनती नदियों और आग से गुजरना, बिना सहारे पहाड़ पर चढ़ना पड़ता है। भारी बोझ के साथ कई किलोमीटर की दौड़ और घने जंगलों में रात गुजारनी पड़ती है।
इंडियन एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो मुश्किल हालात में न केवल जमीन, आसमान और पानी में किसी भी ऑपरेशन को बखूबी अंजाम दे सकते हैं, बल्कि दुश्मन को घर में घुस कर भी मार सकते हैं।
✍
▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬
Indian_Para_Commandos
▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬
Yesi or posts sabse phele dekhene ke liye
Blogge ko follow or notification allow kare.
Thanks....
- Get link
- X
- Other Apps
Popular Posts
INTERNATIONAL ORGANISATIONS BY LOCATION.
- Get link
- X
- Other Apps
कुछ महत्वपूर्ण शब्द व उनके full forms. || विश्व में प्रथम. || ABOUT INDIAN NAVY. || RAW.
- Get link
- X
- Other Apps



Comments
Post a Comment